
जोधपुर : जोगाराम पटेल शुक्रवार विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
जोधपुर। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल शुक्रवार,18 जुलाई को जोधपुर आयेंगे। श्री पटेल दोपहर 12.40 बजे ग्राम दुन्दाड़ा (लूणी) में राजस्थान की मरू गंगा लूणी नदी के बहाव का निरीक्षण करेंगे एवं ग्राम पंचायत भवन दुन्दाड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित अन्य राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे। वे दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक विधानसभा क्षेत्र लूणी में विभिन्न स्थानों पर स्थानीय सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे सायं 7 बजे सर्किट हाऊस पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगे।