कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की
जयपुर। कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सवाइमाधोपुर में पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार और आदर्श हमें सत्य, अहिंसा और सद्भावना के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। हमें उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए, ताकि हमारा देश और प्रदेश प्रगति के नए शिखरों को छू सके।उन्होंने सबको राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचारों को अपनाकर देश की उन्नतिमें भागीदार बनने का आह्वान किया।
इस अवसर पर गुलाब बाग में सर्वधर्म प्रार्थना सभा काआयोजन कर सरस्वती वन्दना, गुरू वन्दना, रामधुन, नामधुन, सर्व धर्म प्रार्थना, वैष्णव जन तो तेने कहिए आदि का सामूहिक गायन किया गया। इससे पूर्व स्काउट गाइडएवं विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से अम्बेडकरसर्किल होते हुए पुराने ट्रक यूनियन से गुलाब बाग तक सद्भावना रैली निकाल कर महात्मा गांधी जी के बताए मार्ग पर चलने तथा स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस दौरान जिला कलक्टर शुभम चौधरी, जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, जिला स्तरीय अधिकारी एवं स्काउट गाइड एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें।