
अली फजल ने बेटी के साथ बिताए पलों को बताया सबसे खास
मुंबई। एक्टर अली फजल अपनी आने वाली फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' की रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने सबसे खास सिनेमाई पलों को लेकर खुलासा किया और कहा कि उनके लिए सबसे खूबसूरत सिनेमा अपनी बेटी को बड़े होते हुए देखना है।
इंटरव्यू के दौरान आईएएनएस ने जब अली से सवाल पूछा, "जिज्ञासा और अवलोकन, क्या आप इन्हें किसी कलाकार की असली पूंजी मानते हैं?" इस सवाल का जवाब देते हुए अली फजल ने कहा, "हां, मैं ऐसा मानता हूं। मैं हाल ही में पिता बना हूं और मुझे लगता है कि मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत 'सिनेमा' अपनी 10 महीने की बेटी को बड़ा होते देखना है। इसमें वही दो बातें हैं, जो कलाकार के लिए जरूरी होती हैं, जिज्ञासा और अवलोकन। एक छोटे बच्चे में जो मासूमियत और अनजानापन होता है, वही उसे खास बनाता है। उसमें हर पल कुछ नया होता है। जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं और अपनी मासूमियत खोते जाते हैं, हम खुद और कला से दूर होने लगते हैं। एक कलाकार की असली लड़ाई यही है, वह अपनी मासूमियत को बनाए रखे।"