
विमेंस प्रीमियर लीग के सभी लीग मैच खत्म, चौथे नंबर पर रही डिफेंडिंग चैंपियन RCB
विमेंस प्रीमियर लीग के सभी लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं और इसी सीजन का आखिरी लीग मैच डिफेंडिंग चैंपियंस आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी को मुंबई पर जीत जरूरत मिली, लेकिन ये टीम नॉकआउट राउंड में पहुंचने से चूक गई और चौथे स्थान पर रहते हुए सीजन का समापन किया।WPL 2024 का टाइटल जीतने वाली आरसीबी के लिए ये सीजन निराश करने वाला रहा और ये टीम चौथे नंबर पर रही। इस सीजन में आरसीबी ने 8 मैच खेले जिसमें उसे 3 में जीत मिली जबकि 5 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं यूपी वॉरियर के हाथ भी इस सीजन निराशा हाथ लगी और अंकतालिका में ये टीम 5वें स्थान पर ही। यूपी ने भी 8 मैच खेले जिसमें उसे 3 में जीत मिली। वहीं 4 में हार मिली और इस टीम के 6 अंक रहे। आरसीबी नेट रन रेट के आधार पर यूपी से ऊपर रही। दिल्ली की टीम का प्रदर्शन लीग मैचों में बेहतरीन रहा और ये टीम अंकतालिका में टॉप पर है। इस टीम ने 8 मैच खेले जिसमें उसे 5 में जीत मिली और 3 मैचों में उसे हार मिली। इस टीम के 10 अंक रहे और ये सीझे फाइनल में पहुंच गई। वहीं मुंबई इंडियंस ने भी 8 में से 5 मैच जीते और 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, मुंबई के भी 10 अंक रहे, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर दिल्ली उससे आगे निकल गई और पहले स्थान पर रही।