
प्रधानमंत्री धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत चयनित ग्रामों में कैम्पों का होगा आयोजन
भीलवाड़। प्रधानमंत्री धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (डीए-जेजीयूए) के तहत जिले के चयनित ग्रामों में जनजाति वर्ग के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए 15 से 30 जून तक कैम्पों का आयोजन किया जायेगा। रविवार 15 जून को यहां लगेंगे शिविर प्रधानमंत्री धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 15 जून को पंचायत समिति जहाजपुर ग्राम पंचायत अमरवासी में मायला पोलिया व बरदपुरा ग्राम में शिविर का आयोजन होगा। ''प्रधानमंत्री धरती आबा जनजतीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत जिले में अन्त्योदय मिशन डाटा में चयनित जनजाति बाहुल्य क्षेत्र के 141 गांवों में 17 विभागो से संबंधित 25 गतिविधियों के लिए 15 जून से 30 जून तक संबंधित गांवो के ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर आयोजित किये जायेंगे। जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने बताया कि अभियान के दौरान शिविर में आधार कार्ड एवं ई मित्र संचालक की मय संसाधन उपलब्धता, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड , किसान क्रेडिट कार्ड, जनधन खाता एवं बीमा योजना सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, रोजगार एवं आजीविका योजना मनरेगा, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, मुद्रा लोन, महिला एवं बाल विकास कार्य को प्राथमिकता देते हुये उक्त गांवों के वंचितो को इन योजनाओं में लाभान्वित किया जायेगा।