
छोटीखाटू : विद्यालय परिसर भरा पानी, विद्यार्थियों की पढ़ाई हो रही खराब
छोटीखाटू। तहसील की महात्मा गांधी राजकीय माध्यमिक विद्यालय के परिसर में बारिश का पानी प्रतिवर्ष भर जाता है। जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई खराब हो रही है। विद्यालय परिसर में पानी भरने से कोई जनहानि के डर से विद्यार्थियों के परिवारजन विद्यार्थियों को विद्यालय नही भेज रहे। तहसीलदार व नगरपालिका ईओ नरसिंह चारण व नगरपालिका चेयरमैन रणवीर सिंह राठौड़ ने बताया की विद्यालय में पानी भराव होने की सूचना पर पिछले कुछ दिनों से रात दिन एक पम्प को जनरेटर से और दूसरा पम्प विधूत से चलाकर पानी को बहार निकाला जा रहा है और विद्यालय परिसर में पानी को निकालने के लिए एक बोरवेल भी खुदा रखा है। जानकारी के अनुसार पूर्व में बरसात होने पर परिसर में पानी भरने कमरे व बरामदा अन्दर डस गये और आज भी विद्यालय परिसर में बने कमरों में पानी भर गया जिससे विद्यालय में पढ़ने आने वाले विद्यार्थी या अन्य कोई जनहानि हो सकती है। इस विद्यालय में लगभग 350 विद्यार्थी अध्ययनरत है जिनकी पढाई और शिक्षा खराब हो रही है। पिछले वर्ष विद्यालय परिसर में पानी भरने पर तहसील में बना नया भवन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में संचालित किया और यह विद्यालय लगभग 2 महीने वही संचालित हुआ अब उस विद्यालय में बालिका का आवासीय विद्यालय संचालित हो रहा है। ग्रामीणों ने कहा तहसील मे अंग्रेजी माध्यम में एक मात्र सरकारी विद्यालय है उसमें भी बारिश के मौसम में पानी भर जाता है जिससे विद्यालय मे अध्ययनरत विद्यार्थियों की शिक्षा खराब हो रही है और स्टाफ भी परेशान हो रहा है। विद्यालय परिसर में रखा फर्नीचर व विद्यालय डॉक्युमेंट भी खराब हो सकता है। मांग की इस जल भराव को रोकने के लिए प्रशासन को जल्द ही कोई उचित कार्यवाही करे इस समस्या से राहत प्रदान करे जिससे अध्ययनरत विद्यार्थियों की शिक्षा खराब नही और कोई जनहानि नही हो।