
चित्तौड़गढ़ : बच्चों के साथ अश्लील हरकत करने वाला अध्यापक निलंबित
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ के बेगूं क्षेत्र में आंवलहेड़ा स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक द्वारा बच्चों के साथ अश्लील हरकतें करने पर पर शिक्षा मंत्री ने तत्काल कार्रवाई की और अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। अश्लील वीडियो का मामला संज्ञान में आते ही शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने मामले को बेहद गंभीरता से लिया है तथा शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को आरोपी शिक्षक के खिलाफ कठोरता कार्रवाई करने के आदेश दिए। श्री दिलावर ने कहा कि आरोपी शिक्षक शंभू लाल धाकड़ ने मर्यादा की सारी हदें पार कर दी है। ऐसे शिक्षक समाज पर कलंक है। जो समाज और शिक्षा के मंदिर को कलंकित कर रहे है। इन्हें ऐसा दंड दिया जाएगा जो अन्य के लिए एक नजीर बने। मैने अधिकारियों को इस शिक्षक को कठोर से कठोर सजा देने के लिए कहा है। प्रकरण के अनुसार महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अवल्टेड़ा बेगू में कार्यरत अध्यापक शंभूलाल धाकड़ के विरुद्ध की गई शिकायत के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नए राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 के नियम 13 में पदक शक्तियों का प्रयोग करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय भोपाल सागर में किया गया है ।