Dark Mode
चूरू: प्राथमिकता से करें आमजन के परिवादों का निस्तारण, दें बेहतरीन सुविधाएं : सुराणा

चूरू: प्राथमिकता से करें आमजन के परिवादों का निस्तारण, दें बेहतरीन सुविधाएं : सुराणा

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने राजगढ़ के नीमा में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में सुने आमजन के अभाव—अभियोग, अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने गुरुवार को जिले के राजगढ़ उपखंड क्षेत्र की नीमा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आईटी सेंटर में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में आमजन के अभाव—अभियोग सुने और अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने प्रकरणवार चर्चा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए व कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और उन्हें बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी नियमित रूप से ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करें और ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। इसी के साथ सरकारी योजनाओं के बारे में समुचित प्रचार—प्रसार करते हुए पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें। उन्होंने विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी को साफ—सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखते हुए डोर टू डोर कचरा संग्रहण को लेकर समुचित निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित सभी को एसआईआर—2026 की जानकारी दी तथा उपखंड स्तरीय अधिकारियों को सभी कार्य समुचित ढंग से किए जाने और आमजन को एसआईआर —2026 के बारे में समुचित जानकारी देने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में बंद रास्तों व अतिक्रमण, साफ—सफाई, पानी, चिकित्सा, विद्युत, महानरेगा, रास्ते संबंधित कुल 15 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से 01, पंचायतीराज से 05, पशुपालन विभाग से 01, राजस्व से संबंधित 04, पुलिस से संबंधित 02, नगरनिकाय की 01, चिकित्सा से संबंधित 01 परिवाद प्राप्त हुए। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एसडीएम मनोज खेमादा ने अधिकारियों को दिशा—निर्देशों की समुचित पालना कर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार धीरज झाझड़िया, बीडीओ रविन्द्र, बीसीएमओ मनोज, कृषि विभाग से सोमबीर, पशुपालन से अजमेर कुहाड़, डिस्कॉम एक्सईएन धीरचंद, पीएचईडी से नरेन्द्र, सानिवि से बुधराम, प्रोग्रामर तृप्ता कुमारी, रसद विभाग से प्रीति खेदड़ सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!