चूरू: सादुलपुर ईआरओ ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को एसआईआर— 2026 की दी जानकारी
चूरू। भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा के निर्देशन में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम — 2026 के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। शुक्रवार को जिले के सादुलपुर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) मनोज खेमादा ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम — 2026 को लेकर चर्चा की। ईआरओ ने प्रतिनिधियों को एसआईआर के संबंध में प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एसआईआर में राजनैतिक दलों से सहयोग अपेक्षित है। राजनैतिक दलों के बूथ लेवल अभिकर्त्ता समुचित सहयोग करें ताकि संबंधित कार्य समय अनुसार सम्पादित किए जा सके। बैठक के दौरान एईआरओ धीरज झाझड़िया, रामफल, धर्मवीर पूनिया, गोपाल शर्मा, कृष्ण जांगिड़, राजपाल प्रजापत, नत्थूराम प्रजापत, सीताराम, संजय ख्यालिया सहित अन्य ने भाग लिया।