बवाना थाने पहुंचीं CM आतिशी को सोनम वांगचुक से मिलने से रोका, बोलीं- लद्दाख और दिल्ली में खत्म हो LG शासन
लद्दाख को छठी अनुसूची का दर्जा देने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजधानी तक मार्च करने वाले जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक सहित लद्दाख के करीब 120 लोगों को दिल्ली पुलिस ने शहर की सीमा पर हिरासत में लिया। अब इसको लेकर राजनीति तेज हो गई है। दिल्ली की सीएम आतिशी एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक से मिलने बवाना पुलिस स्टेशन पहुंचीं। उन्होंने कहा कि लद्दाख के लोग राज्य का दर्जा चाहते हैं। बापू की समाधि के दर्शन करने जा रहे सोनम वांगचुक और लद्दाख के लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने मुझे सोनम वांगचुक से मिलने नहीं दिया। यह बीजेपी की तानाशाही है। हम सोनम का पूरा समर्थन करते हैं।
आतिशी ने कहा कि लद्दाख में एलजी शासन खत्म होना चाहिए और उसी तरह दिल्ली में भी एलजी शासन खत्म होना चाहिए। मुझे पूरा विश्वास है कि इन पुलिस अधिकारियों को एलजी साहब का फोन आया होगा कि चुनी हुई सरकार के प्रतिनिधि, दिल्ली के सीएम को ऐसा करना चाहिए। सोनम वांगचुक से मिलने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। लद्दाख को भी पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए। आज भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार लोकतंत्र की हत्या करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र से डरती है और आज मैं विश्वास के साथ कह रहा हूं कि अगर भारतीय जनता पार्टी कायम रहेगी, तो लद्दाख में खत्म हो जाएगी, दिल्ली में एलजी शासन खत्म हो जाएगा और यहां केंद्र सरकार में भी भारतीय जनता पार्टी का शासन खत्म हो जाएगा।