हरियाणा में तीन चौथाई बहुमत से सरकार बनायेगी कांग्रेस: पायलट
जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने जा रही है। जनता ने कांग्रेस को विजयी बनाने का मन बना लिया है। जो लोग 300 पार, 400 पार का नारा लगाते थे जनता ने उनकी नकारात्मक सोच और घमण्ड का जवाब देते हुए लोकसभा चुनावों में बहुमत भी पार करने नहीं दिया। देश की जनता ने भाजपा को आईना दिखाते हुए बता दिया कि आप घमण्ड और अहंकार से राज नहीं कर सकते, तानाशाही तरीके से राज नहीं कर सकते, आप लोगों की भावनाओं सेे खेलकर, मंदिर-मस्जिद की बात करके वोट नहीं ले सकते।
श्री पायलट 30 सितम्बर व 1 अक्टूबर को हरियाणा के चुनावी दौरे पर रहे। अपने चुनावी कार्यक्रम के दौरान श्री पायलट ने 30 सितम्बर को हरियाणा के विधानसभा क्षेत्र भवानी खेड़ा (जिला भिवानी) एवं फरीदाबाद एन.आई.टी. (जिला फरीदाबाद) तथा 1 अक्टूबर को घरौंड़ा (जिला करनाल), समालखा (जिला पानीपत), नांगल चौधरी (जिला महेन्द्रगढ़), हथीन (जिला पलवल) तथा बादशाहपुर (जिला गुड़गांव) विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को सम्बोधित किया। श्री पायलट 2 अक्टूबर को हरियाणा के सोहना (जिला गुड़गांव) एवं जगाधरी (जिला यमुनानगर) तथा 3 अक्टूबर को महेन्द्रगढ़ (जिला महेन्द्रगढ़), तोशाम (जिला भिवानी), बरवाला (जिला हिसार), पलवल (जिला पलवल) विधानसभा क्षेत्रों के चुनावी दौरे पर रहेंगे।सभाओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने देश और प्रदेश की भाजपा की सरकार के दस सालों के कुशासन को झेला है। किसानों को परेशान किया गया, उन पर लाठी-गोलियां चलायी गई, सैकड़ों किसानों ने शहादत दी। उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म, जाति, मंदिर-मस्जिद की बाते करके वोट लेना जानती है। भाजपा का खाद, बिजली, पानी, सड़क, निवेश, विकास जैसे मुद्दों से कोईसरोकार नहीं है।उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि भाजपा के दस सालों के कुशासन, भय, पक्षपात और भाई से भाई को लडाने की सोच, दमनकारी राजनीति का पुरजोर जवाब देते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें।