Dark Mode
सीईओ का नाम लेकर साइबर फ्रॉड ने पेटीएम के असली सीईओ को कर दिया मैसेज, की ठगने की कोशिश

सीईओ का नाम लेकर साइबर फ्रॉड ने पेटीएम के असली सीईओ को कर दिया मैसेज, की ठगने की कोशिश

साइबर फ्रॉड इन दिनों काफी आम हो गया है। सिर्फ जनता ही नहीं बल्कि बड़ी कंपनियों के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ भी स्कैमर स्कैम करने की कोशिश करते नजर आते है। साइबर फ्रॉड अब आम लोगों के साथ दिग्गजों को भी अपना शिकार बनाने में जुट गए है।इसी बीच साइबर फ्रॉड ने ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा को उनके ही नाम से जाल में फंसाने की कोशिश की। वॉट्सऐप के जरिए ये फ्रॉड करने की कोशिश की गई। इस घटना की जानकारी खुद विजय शेखर शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है।
उन्होंने अपने साथ फ्रॉड की कोशिश को एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें फ्रॉडस्टर ने खुद को विजय शेखर शर्मा के तौर पर पेश किया। उन्होंने सीईओ बनकर खुद असली सीईओ से कंपनी के फंड्स संबंधित महत्वपूर्ण और संवेदनशल जानकारी हासिल करने की कोशिश की। इसे लेकर विजय शेखर शर्मा ने एक्स स्कैमर के साथ हुई चैट के कई स्क्रीनशॉट्स शेयर किए है। उन्होंने बताया कि कैसे स्कैमर ने नया फोन नंबर होने की बात कही और इसे सेव करने को कहा। विजय शेखर शर्मा द्वारा शेयर किए गए इस चैट के स्क्रीनशॉट के बाद पर फ्रॉडस्टर के साथ हुई चैट के स्क्रीनशॉट्स को शेयर किया है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!