Dark Mode
Drone बनाने वाली कंपनी के शेयरों में आई 50 फीसदी की बढ़त, खरीदने के लिए दिख रहा उत्साह

Drone बनाने वाली कंपनी के शेयरों में आई 50 फीसदी की बढ़त, खरीदने के लिए दिख रहा उत्साह

पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था। इस ऑपरेशन के बाद ड्रोन बनाने वाली कंपनियों और डिफेंस संबंधित शेयर में जबरदस्त बढ़त देखने को मिली है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद से ही डिफेंस सेक्टर के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है।जानकारी के मुताबिक आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी, पारस डिफेंस, जेन टेक्नोलॉजी, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स आदि कंपनियों के शेयरों में शानदार इजाफा हो रहा है। ये कंपनियां मूल रूप से डिफेंस और एयरोस्पेस में काम करती है। इनके शेयर 50 फीसदी तक बढ़त के साथ उछले है।

आइडियाफोर्ज के शेयर 536.50 रुपये के स्तर पर है। एक महीने में इस कंपनी के शेयर 45 फीसदी तक बढ़े है। वहीं पारस डिफेंस के शेयर 50 फीसदी बढ़ते हुए 1565.90 रुपये पर पहुंच गए है। जेन टेक्नोलॉजी के शेयरों में 30 फीसदी का इजाफा हुआ है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर 17 फीसदी बढ़त के साथ 4979.90 रुपये पर कारोबार कर रहे है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में बीते दिनों में 25 फीसदी की बढ़त देखी गई है। डिफेंस सेक्टर से जुड़ी सभी कंपनियों के शेयर में हुए इस इजाफे के बाद भारत की डिफेंस सेक्टर ने वैश्विक स्तर पर अपना लोहा मनवाया है। इस दौरान मेड इन इंडिया हथियारों ने जैसा प्रदर्शन किया है वो उल्लेखनिय और प्रशंसनीय रहा है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!