
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित कार्यकारिणी बैठक 16 मार्च को जयपुर में
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक 16 मार्च, 2025 को दोपहर 2 बजे जयपुर में आयोजित होगी। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक हरीशचंद्र तोतूका भवन, भट्टारकजी की नसिया, नारायण सिंह सर्किल, जयपुर में होगी, जहां संगठनात्मक और समसामयिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
इस बैठक में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सह प्रभारी ऋत्विक मकवाना, चिरंजी राव, पूनम पासवान सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, विधायक/प्रत्याशी, सांसद/प्रत्याशी, और जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष भाग लेंगे।
बैठक के पश्चात शाम 5:30 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से होली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर शेखावाटी के लोक कलाकार और लोकप्रिय कवियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस बैठक और स्नेह मिलन कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है, और इसे आगामी राजनीतिक रणनीतियों को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है।