
गंगानगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा वर्षों से वंचित तीन परिवारों को मिला सहमति से खाता विभाजन का लाभ
गंगानगर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत पंचायत समिति गंगानगर की ग्राम पंचायत मिर्जेवाला में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कृष्णलाल, जय सिंह एवं संतोष सहमति से खाता विभाजन के लिए पहुंचे। शिविर में एक राष्ट्र-एक संकल्प की भावना को साकार करते हुए राजस्व विभाग द्वारा नागरिकों की भूमि संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया। सहमति से खाता विभाजन होने के बाद कृष्णलाल, जय सिंह एवं संतोष की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। लाभार्थियों ने देश के माननीय प्रधानमंत्री व राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गरीबों की सुनने वाली यही सरकार है, जिसने हमें सहमति से खाता विभाजन का लाभ प्रदान किया है। हमारे परिवार को गत कई वर्षों के लम्बे इंतजार के बाद सहमति से खाता विभाजन का लाभ दिया गया है। अब हम इस से विभिन्न योजनाओं व बैंक से वित्तीय मदद प्राप्त कर सकते हैं।