आगरा में महिला ने पति के साथ मिलकर सास की हत्या की
आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र अंतर्गत तुलसी नगर में एक महिला ने पति के साथ मिलकर अपनी सास की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान 65 वर्षीय मार्गश्री के तौर पर हुई है और मंगलवार को उसकी हत्या करने के बाद आरोपी शव को घर के पीछे कबाड़ रखने वाले कक्ष में फेंककर फरार हो गए। थाना ताजगंज प्रभारी जसवीर सिंह के मुताबिक पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस को कमरे में कबाड़ के बोरों के नीचे वृद्ध महिला का शव मिला और उसके नाबालिग पौत्र और पौत्री ने दादी की पिता और मां से झगड़े की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में पुलिस उपायुक्त (नगर) सूरज राय ने बताया कि महिला का शव घर में मिला है और उसकी हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।