Dark Mode
भारत सांस्कृतिक पुनर्जागरण के पथ पर अग्रसर : शेखावत

भारत सांस्कृतिक पुनर्जागरण के पथ पर अग्रसर : शेखावत

जोधपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सांस्कृतिक पुनर्जागरण के पथ पर अग्रसर है। इस परिवर्तन को बनाए रखने के लिए धार्मिक गुरुओं और समाज का सामूहिक प्रयास आवश्यक है। शनिवार को जसोल में श्री राजेश्वर भगवान मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में केंद्रीय मंत्री ने शिकारपुरा राजाराम आश्रम के गादीपति, संत दयारामजी बापजी के श्रीचरणों में प्रणाम करते हुए उनके प्रयासों की प्रशंसा की। शेखावत ने कहा कि इस संक्रमण काल में जब धर्म, आस्था और विश्वास लोगों में डगमगा रहे हैं, बापजी का यह प्रयास अद्वितीय है। उन्होंने न केवल राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान, बल्कि गुजरात, मध्य प्रदेश और प्रवासी समाज की वर्तमान एवं आगामी पीढ़ी को धर्म के मार्ग पर बनाए रखने का काम किया है। केंद्रीय मंत्री ने हैदराबाद में हुए मंदिर प्रतिष्ठा का उदाहरण देते हुए कहा कि दक्षिण भारत में भी हजारों लोग एकत्र हुए, जो समाज की एकता और सामूहिक शक्ति को दर्शाता है। शेखावत ने कहा कि लगातार 2000 साल तक भारत में हिंदू धर्म और इस सनातन सभ्यता-संस्कृति को मिटाने के लिए प्रयास होते रहे। हमारे बुजुर्गों ने अपनी भुजाओं की ताकत के बल पर हर आक्रांता का प्रतिकार किया। पश्चिमी राजस्थान के जुझारू लोगों की ऐतिहासिक भूमिका को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि इन लोगों ने धर्म की ध्वजा को अक्षुण्ण रखने के लिए पीढ़ियां कुर्बान नहीं की होतीं, तो आज सनातन का डंका पूरी दुनिया में समाप्त हो जाता। शेखावत ने बाहरी आक्रमणों को पहले तलवार की ताकत और बाद में वैचारिक प्रदूषण के आधार पर हुए हमले के रूप में परिभाषित किया।

मोदीजी के नेतृत्व में भारत की वैश्विक धमक
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को सांस्कृतिक पुनर्जागरण से जोड़ा और कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में भारत की धमक पूरी दुनिया में वापस सुनाई देने लगी है। उन्होंने भारतीय संस्कृति की बढ़ती स्वीकार्यता के प्रमाण देते हुए बताया कि आज संस्कृत को दुनिया के 100 बड़े विश्वविद्यालयों में से 90 में पढ़ाया जा रहा है, जबकि यह देवताओं की भाषा है। आज योग दुनिया के 170 देशों में रोजाना प्रैक्टिस किया जा रहा है। भारत की पुरानी कृषि पद्धति की महिमा पूरी दुनिया में वापस स्थापित हो रही है। केन्द्रीय मंत्री शेखावत आज लोहावट जम्भेश्वर नगर जाकर फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई के बड़े भाई चौधरी बिरबलराम जी की शोक सभा में भी शामिल हुए। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर परिजनों को सांत्वना प्रदान की। इसी तरह ठाकुर नरपत सिंह भाटी के परलोकगमन पर आयोजित शोक सभा में शामिल हुए। पल्ली में उनके निवास जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के सदस्यों का ढाढ़स बँधाया। राजस्थान सरकार के विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल भी केंद्रीय मंत्री के साथ रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!