
भारतीय टेक और ड्यूरेबल्स सेक्टर में 2024 की चौथी तिमाही में 6 प्रतिशत की वृद्धि
नई दिल्ली। भारतीय टेक और ड्यूरेबल्स सेक्टर ने 2023 की इसी तिमाही की तुलना में 2024 की चौथी तिमाही में 6 प्रतिशत की मात्रा और मूल्य वृद्धि दर्ज की है। बुधवार को जारी एक लेटेस्ट रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। उपभोक्ता तेजी से वैल्यू-ड्रिवन विकल्प बना रहे हैं और अपने खरीद निर्णयों में ऊर्जा दक्षता, ड्यूरेबिलिटी और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी को प्राथमिकता दे रहे हैं।यह बदलाव उच्च दक्षता वाले उपकरणों के लिए बढ़ती प्राथमिकता के रूप में देखा जा रहा है। 4-स्टार और 5-स्टार एसी में 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और 8 किलोग्राम से ज्यादा वाली फ्रंट-लोडिंग वाशिंग मशीन में 39 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह जानकारी दुनिया की लीडिंग कंज्यूमर इंटेलिजेंस कंपनी नीलसनआईक्यू (एनआईक्यू) ने जीएफके इंटेलिजेंस के साथ मिलकर दी है।प्रीमियमाइजेशन का यह ट्रेंड उभरते ब्रांडों के उदय से और मजबूत हुई है, जिनकी बाजार हिस्सेदारी 5 प्रतिशत से कम है।प्रीमियमाइजेशन का चलन अब सिर्फ महानगरों तक सीमित नहीं रह गया है। छोटे शहरों में उपभोक्ता हाई-क्वालिटी, फीचर रिच उपकरणों और इलेक्ट्रॉनिक्स की मांग कर रहे हैं। छोटे शहरों में यह वृद्धि अधिक है, खासकर टियर 3 शहरों में जहां 1-5 लाख आबादी रहती है।