Dark Mode
जयपुर: कांग्रेस का बीजेपी पर हमला: बिहार, हरियाणा और महाराष्ट्र की तरह राजस्थान में न होने देंगे वोटर लिस्टों में गड़बड़ी

जयपुर: कांग्रेस का बीजेपी पर हमला: बिहार, हरियाणा और महाराष्ट्र की तरह राजस्थान में न होने देंगे वोटर लिस्टों में गड़बड़ी

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर में एक महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक आयोजित हुई, जिसमें प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों, विधानसभा समन्वयकों और जिलाध्यक्षों ने भाग लिया। बैठक में एआईसीसी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सहप्रभारी रित्विक मकवाना, चिरंजीवी राव और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित अग्रिम संगठनों के प्रदेशाध्यक्ष भी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य फोकस संगठन सशक्तिकरण अभियान की समीक्षा, संगठनात्मक मुद्दों पर सुझाव लेना और भविष्य की रणनीति तय करना था। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी प्रदेश प्रभारियों को अपने-अपने जिलों में जाकर जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाध्यक्षों को जिला कांग्रेस कमेटी की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठकें बुलाने को कहा। डोटासरा ने विशेष रूप से नगर निकायों और पंचायत राज संस्थाओं के परिसीमन कार्य की गहन पड़ताल करने तथा आगामी समय में वोटर लिस्टों के पुनरीक्षण कार्य को सही ढंग से सुनिश्चित करने के लिए पूरी रणनीति और रूपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया।

डोटासरा ने भाजपा सरकार पर मतदाता सूचियों में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार महाराष्ट्र, हरियाणा और अब बिहार में यह कार्य करवाया जा रहा है, उसे रोकने के लिए शेष बचे बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) के कार्य को एक सप्ताह में पूरा किया जाए ताकि वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर अधिकृत रूप से नजर रखी जा सके। उन्होंने भाजपा सरकार पर 73वें और 74वें संविधान संशोधन का उल्लंघन करते हुए स्थानीय निकाय चुनावों को टालने का भी आरोप लगाया। डोटासरा ने कहा कि सरकार ने डेढ़ साल बाद ओबीसी आयोग का गठन किया है, क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने ओबीसी आयोग की रिपोर्ट के बिना चुनाव न कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस पार्टी इन चुनावों को समय पर कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी जन आंदोलन शुरू करेगी, क्योंकि सरकार की मंशा इन चुनावों को टालने की है ताकि उन्हें विकास कार्यों पर सवालों का सामना न करना पड़े।

राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कांग्रेस संगठन की मजबूती की सराहना करते हुए प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने सभी प्रभारियों को निर्भीक होकर अपनी जिम्मेदारियां निभाने और कोताही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विधानसभा समन्वयकों की भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें स्थानीय मुद्दों से प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अवगत कराने को कहा, ताकि उन्हें विधानसभा में उठाया जा सके। शाम को पीसीसी वार रूम, जयपुर में प्रदेश कांग्रेस की समन्वय समिति की बैठक में पार्टी मुख्यालय के नए भवन निर्माण और आगामी नगर निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!