
जैसलमेर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्तयोदय संम्बल पखवाडा आज एवं कल इन पंचायतों में लगेगें शिविर
जैसलमेर। जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंतियोदय संबल पखवाडा शिविरो का आयोजन 24 जून से शुरु हो गया है एवं ये शिविर 09 जुलाई तक चलेगें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम ने शिविर कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 06 जुलाई, रविवार को ग्राम पंचायत बडलीनाथुसर, खेलाणा, लूणाकला, एवं ग्राम पंचायत आसुतार, सुल्ताना, ताड़ाना तथा डेढ़ा में अंत्योदय संबल शिविर लगेंगे। इसी प्रकार 07 जुलाई, सोमवार को ग्राम पंचायत ऊजला, भंसड़ा, घंटियाली एवं ढाकलवाला, छोड़ीया, अड़बाला, कीता, रातड़िया, स्वामीजीकी ढांणी, ग्राम पंचायत कोहरियों का गांव, पारेवर, खींवसर तथा सम में शिविर लगेगें। उन्होंने इन ग्राम पंचायतों के सभी ग्रामीणजनों से आह्वान किया कि वे अधिकाधिक संख्या में इन शिविरों में पहुंच कर राज्य सरकार की इन जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठावें।