Dark Mode
जोधपुर : निष्ठावान एवं ऊर्जावान कार्यकर्ता कांग्रेस का भविष्य : उचियारड़ा

जोधपुर : निष्ठावान एवं ऊर्जावान कार्यकर्ता कांग्रेस का भविष्य : उचियारड़ा

  • डॉ. पप्पा राम विश्नोई के नवनियुक्त जिला महासचिव बनने पर जोलियाली में हुआ भव्य स्वागत समारोह

 जोधपुर। देहात जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला महासचिव डॉ. पप्पा राम विश्नोई का स्वागत समारोह जोलियाली सर्किट हाउस में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने उन्हें फूल-मालाओं से लादकर गर्मजोशी से स्वागत किया और बधाइयाँ दीं। समारोह को संबोधित करते हुए कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार व प्रदेश महासचिव करण सिंह उचियारड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की रीढ़ वे कार्यकर्ता हैं जो निष्ठा और ऊर्जा के साथ वर्षों से संगठन को मजबूत कर रहे हैं। ऐसे कार्यकर्ताओं को सम्मान और दायित्व देना पार्टी की परंपरा रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी की संविधान बचाओ मुहिम को गाँव-ढाणी और शहरों के अंतिम छोर तक पहुँचाने का आह्वान किया। पूर्व मंत्री राजेन्द्र सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों को आमजन तक पहुँचाने का काम कार्यकर्ता करते हैं, और डॉ. विश्नोई जैसे समर्पित कार्यकर्ता को दायित्व देना संगठन की दूरदर्शिता को दर्शाता है। इस अवसर पर ओमकार वर्मा, मोतीलाल बेरू, सुमेर सिंह राजपुरोहित, रूघाराम चौधरी, पारस गुर्जर, ओमप्रकाश राव, सतपाल देवासी, नरपत पन्नू, महेंद्र सारण, कुम्भाराम मेघवाल सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारियों ने सभा को संबोधित किया और शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन ओजस्वी वक्ता राजेन्द्र गुर्जर ने किया। समारोह में मनीष आचार्य, पांचाराम बैनीवाल, किशन कटारिया, मूसे खान, बाबूलाल भादू, सुंडाराम मेघवाल, रसूल खान, इलियास मोहम्मद, घेवरराम चौधरी, पुसाराम बैनीवाल, मंगलाराम, शैतान सिंह इन्दा, छोटू सिंह खींची, विजयलक्ष्मी पटेल, पुखराज मेघवाल, अक्षय मेघवाल, राम प्रताप, पारस राव, मनीष बिश्नोई, बाबूलाल बावरला, कुलदीप बरजासर, सुनील बारोला, महावीर लीलावत, राहुल मेघवाल, गौरव गहलोत, श्रीराम बिश्नोई, गंगाराम, गोरधन सारण, श्याम भादू, रिंकू गौड़, सोमराज ढाका, मनीष शेखानी, गणेश कावा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!