
13 लाड़ली बेटीयों का सामूहिक विवाह सम्पन्न, सैकड़ों मुख्य लोग बने साक्षी
पदमपुर । मां चिंतपूर्णी पैदल यात्री सेवा समिति की और से अग्रवाल सभा में 13 लाडली बेटियों का सामूहिक विवाह हिंदू रीति रिवाज व आनंद कारज से उत्साह जनक वातावरण मे वरिष्ठ विद्वानों व गृंथीयो द्वारा संपन्न करवाया गया । बड़ी संख्या में भामाशाह व समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने लाडली बेटियों के विवाह मे बढ़ चढकर जन सहयोग कन्यादान के रूप कर नव विवाहित जोड़ो के मंगलमय जीवन हेतु मां भगवती के समक्ष सामूहिक प्रार्थना की तथा बेटियों को आशीर्वाद देकर अपनी उपस्थिति दी विदाई । वरिष्ठ विद्वानो द्वारा विवाह का कार्य वैदिक मंत्रोउच्चारण के साथ विधिवत रूप से संपन्न करवाकर बताया कि हमारे शास्त्रों विवाह के बंधन का बहुत बड़ा महत्व है । समिति संरक्षक चेतन बादलनी, बिट्टू लुगरिया, अध्यक्ष बलदेव राज आहूजा, मंत्री शिशुपाल खंडा ,उज्जवल जैन ,बबलू खुराना ,काका मदान , ग्रंथि अमरीक सिंह कृष्णा जलंधरा , प्रसिद्ध गायक हरजीत कामरा , श्याम ररसेवट ,कमल उपाध्याय , पुनित जेन एवं प्रमुख व्यक्तियों द्वारा बरातो मे आये बारातियों का स्वागत फूलों की वर्षा करके किया । मां भगवती का गुणगान सेवादारो ने किया । अध्यक्ष बलदेव राज आहूजा व चेतन बादलानी ने पुनीत कार्य के निमित्त बने सहयोगकर्ताओ का धन्यवाद की ज्ञापित कर बताया कि कई सालों से लगातार जरूरतमंद बेटियों का कन्यादान मां चिंतपूर्णी पैदल यात्री सेवा समिति द्वारा जन सहयोग से करवाए जा रहे हैं ।