राइजिंग राजस्थान‘ समिट में मिलेट फूड्स को दिया जाएगा बढ़ावा : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
- मुख्यमंत्री ने लिया तीसरा संकल्प
- मिलेट उत्पादन में अग्रणी प्रदेश, आपणो स्वस्थ राजस्थान का संदेश
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के ऐतिहासिक आयोजन को खास बनाने के लिए 10 दिनों तक प्रत्येक दिन एक नए संकल्प लेने की पहल की है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने शनिवार को तीसरा संकल्प लेते हुए कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट में स्वस्थ राजस्थान का संदेश देते हुए मिलेट फूड्स (मोटा अनाज) को बढ़ावा दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर प्रदेश को निवेश में अग्रणी बनाने के साथ ही प्रदेश की कला और संस्कृति को नई पहचान दिलाना है। उन्होंने कहा कि राजस्थान मोटे अनाज के उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी राज्य है तथा यह स्वास्थ्य के लिहाज से गुणकारी भी होता है। इसी दिशा में स्वाद और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की दृष्टि से राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट में मिलेट फूड को शामिल किया जाएगा।