
नवो बाड़मेर समन्वित प्रयास-सशक्त समाज अभियान शिविर सोमवार से
- शिविरों में दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं से लाभांवित किया जाएगा
- सफाई अभियान के उपरांत जिला कलक्टर टीना डाबी की अभिनव पहल
बाड़मेर। नवो बाड़मेर के तहत सफाई अभियान के बाद दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए नवो बाड़मेर समन्वित प्रयास-सशक्त समाज अभियान शिविरों का आयोजन सोमवार से होगा। बाड़मेर उपखंड मुख्यालय के लिए बाड़मेर पंचायत समिति परिसर में शिविर आयोजन के साथ इसकी शुरूआत होगी। इसके लिए जिला कलक्टर टीना डाबी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ सशक्त समाज में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 14 अक्टूबर से नवो बाड़मेर समन्वित प्रयास सशक्त समाज अभियान चलाया जाएगा। इसके माध्यम से दिव्यांगजनों को सार्वजनिक सुविधाओं, दिव्यांग अनुकूल कार्यालयों, चिकित्सा सेवाओं एवं सरकारी योजनाओं से लाभांवित करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक केंद्रीकृत वेब पोर्टल पर दिव्यांगजनों के हितार्थ सरकारी योजनाएं, उनके अधिकार, उपलब्ध सार्वजनिक सुविधाएं, दिव्यांग अनुकूल कार्यालय एवं चिकित्सा सेवाओं का विवरण उपलब्ध कराया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि उपखंड मुख्यालय पर आयोजित होने वाले शिविरों में दिव्यांगों के चिन्हिकरण, दिव्यांग प्रमाण पत्र, रोडवेज पास, सरकारी योजनाओं से लाभांवित करवाने संबंधित कार्य संपादित किए जाएंगे। इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को नवो बाड़मेर समन्वित प्रयास सशक्त समाज अभियान को पूर्ण गंभीरता और समर्पण के साथ क्रियान्वित करवाने के निर्देश दिए गए है। ताकि बाड़मेर जिले के प्रत्येक दिव्यांगजन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके।
शिविरों का आयोजन 14 अक्टूबर से - नवो बाड़मेर समन्वित प्रयास-सशक्त समाज अभियान के तहत बाड़मेर जिले में दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण, दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने एवं सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए 14 अक्टूबर से उपखंड स्तर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि बाड़मेर उपखंड में बाड़मेर ग्रामीण एवं बाड़मेर पंचायत समिति के लिए 14 अक्टूबर, शिव में 15 को पंचायत समिति शिव, चौहटन में पंचायत समिति चौहटन एवं धनाऊ के लिए 16 को, रामसर में पंचायत समिति रामसर के लिए 17 को, सेड़वा में पंचायत समिति सेड़वा एवं फागलिया के लिए 18 को, गडरारोड़ में पंचायत समिति गडरारोड़ के लिए 21 को, धोरीमन्ना में धोरीमन्ना पंचायत समिति के लिए 22 को, गुड़ामालानी में गुड़ामालानी एवं आडेल पंचायत समिति के लिए 23 अक्टूबर को शिविरों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि शिविरों का आयोजन संबंधित उपखंड मुख्यालय की पंचायत समिति कार्यालय में निर्धारित तिथि को प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक होगा। इन शिविरों के प्रभारी अधिकारी संबंधित उपखंड अधिकारी होंगे। इन शिविरों की पूर्व तैयारी के लिए संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारी के माध्यम से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करवाने के साथ प्रत्येक शिविर में न्यूनतम 500 दिव्यांगजनों को लाभांवित करवाने के निर्देश दिए गए है।
दिव्यांगजनों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का फायदा - सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को शिविरों के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, स्वरोजगार योजना, पालनहार योजना से वंचितों को पात्रता के अनुसार लाभान्वित करवाने एवं विकास अधिकारियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित दिव्यांग जनों की पेंशन स्वीकृतियां जारी करने के लिए निर्देशित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बाड़मेर एवं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को शिविरों में विशेषज्ञ भिजवाने, लंबित एवं वंचित दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने, लंबित प्रमाण पत्र वाले दिव्यांग जनों की सूची प्रशासन को उपलब्ध करवाने एवं दिव्यांग जनों को सूचित करवाने के निर्देश दिए गए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को 0 से 6 वर्ष की आयु के प्रमाण पत्र से वंचित दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण करते हुए शिविर में ले जाने के लिए निर्देशित किया गया है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक को शिविर में कंप्यूटर एवं ई-मित्र की व्यवस्था के साथ दिव्यांग प्रमाण पत्र तथा सरकारी योजना के लिए आवेदन करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंधक को शिविरों में दिव्यांगों के रोडवेज पास बनवाने के निर्देश दिए गए है। लीड बैंक मैनेजर को मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार शिविर से प्राप्त आवेदनों के लिए बैंकों से समन्वय स्थापित करते हुए न्यूनतम 50 आवेदकों की ऋण स्वीकृतियां जारी करवाने तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को इन शिविरों को व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने के लिए निर्देशित किया गया है।
मददगार साबित वेब पोर्टल - बाड़मेर जिला प्रशासन की ओर से दिव्यांगजनों को समुचित जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के लिए बनाया जा रहा वेब पोर्टल मददगार साबित होगा। जिला कलक्टर ने बताया कि इस वेब पोर्टल का उद्देश्य दिव्यांगजनों को सुगम और सुलभ जानकारी उपलब्ध कराना है। इसके लिए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक को 22 अक्टूबर तक वेब पोर्टल का निर्माण करने के निर्देश दिए गए हैं।