
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा सुनीता को शिविर में मिला मालिकाना हक
गंगानगर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत सादुलशहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बहरामपुरा बोदला में आयोजित शिविर के दौरान चक 33 एएमपी की सुनीता को मालिकाना हक प्रदान किया गया।शिविर प्रभारी के अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत चक 33 एएमपी की सुनीता पत्नी भोलाराम लुहार के पास रहने के लिए कोई जगह नहीं थी। ग्राम पंचायत द्वारा जगह उपलब्ध करवाकर उसे जगह का मालिकाना हक देते हुए पट्टा जारी किया गया। अपने मकान का मालिकाना हक पाने के बाद लाभार्थी सुनीता ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए देश के माननीय प्रधानमंत्री व राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया।