Dark Mode
संसदीय कार्य मंत्री ने ‘स्वच्छता ही सेवा- 2024’के तहत घंटाघर पर आयोजित सघन सफाई अभियान में लिया भाग, हमें मिलकर जोधपुर को स्वच्छ एवं हरित शहर बनाना है— पटेल

संसदीय कार्य मंत्री ने ‘स्वच्छता ही सेवा- 2024’के तहत घंटाघर पर आयोजित सघन सफाई अभियान में लिया भाग, हमें मिलकर जोधपुर को स्वच्छ एवं हरित शहर बनाना है— पटेल

जोधपुर। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत बुधवार को घंटाघर पर नगर निगम जोधपुर उत्तर द्वारा आयोजित सघन सफाई अभियान में संसदीय कार्य,विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने शिरकत की। पटेल ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। पटेल ने कहा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर्व हम सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा का पर्व है। हमें महापुरुषों के उच्च आदर्शों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। हमें स्वच्छता,गरीब कल्याण असहाय जन की सेवा जैसे मूल्यों के अनुरूप आचरण करना चाहिए। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ किया।

संसदीय कार्य मंत्री ने ‘स्वच्छता ही सेवा- 2024’के तहत घंटाघर पर आयोजित सघन सफाई अभियान में लिया भाग, हमें मिलकर जोधपुर को स्वच्छ एवं हरित शहर बनाना है— पटेल

इस अभियान को सफल बनाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान ने अगस्त माह तक 7 करोड़ वृक्ष लगाकर देश भर में अग्रणी प्रदेश रहा। पटेल ने कहा है कि स्वच्छ भारत मिशन ने स्वच्छता के लिए दुनिया के सबसे बड़े जन-आंदोलन को जन्म दिया है। उन्होंने कहा हमें मिलकर जोधपुर को स्वच्छ एवं हरित शहर बनाना है। राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती एवं स्वच्छ भारत मिशन की 10 वीं वर्षगांठ पर स्वच्छता के दृष्टिकोण को शासकीय एवं सामुदायिक प्रयासों से जन-जन तक पहुंचाने के लिए ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सम्पूर्ण देश में चलाया गया।

संसदीय कार्य मंत्री ने ‘स्वच्छता ही सेवा- 2024’के तहत घंटाघर पर आयोजित सघन सफाई अभियान में लिया भाग, हमें मिलकर जोधपुर को स्वच्छ एवं हरित शहर बनाना है— पटेल

इस अभियान के माध्यम से देश भर में स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया गया। स्वच्छता शपथ दिलाई विधायक शहर अतुल भंसाली ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम स्वच्छता मित्र एवं विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने गांधी जयंती पर्व के अवसर पर मेडिकल कॉलेज स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। ये रहे उपस्थित कार्यक्रम में विधायक सूरसागर देवेन्द्र जोशी, नगर निगम उत्तर महापौर मती कुन्ती देवड़ा,नगर निगम उत्तर प्रतिपक्ष नेता लक्ष्मीनारायण, देवेंद्र सालेचा सहित जनप्रतिनिधि एवं उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!