महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर प्रभात फेरी का हुआ आयोजन - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर महानगर के तत्वावधान में हुआ आयोजन - स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत किया श्रमदान
जयपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण(जिला एवं सेशन न्यायाधीश), जयपुर महानगर द्वितीय के अध्यक्ष के निर्देशन में राजकीय महाराजा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मती पल्लवी शर्मा एवं पवन जीनवाल ने प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाई। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गांधी जी के दर्शन एवं सिद्धांतों को आत्मसात करना ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण अपने विभिन्न आयामों के माध्यम से विद्यार्थी, आमजन, महिला, बुजुर्ग सभी के बीच अपनी एक विशेष पहचान बनाता आया है और आमजन को इस माध्यम से काफी लाभ प्राप्त हुए हैं।
कार्यक्रम की कडी में विद्यालय परिसर एवं विद्यालय के आस-पास के परिसर में ‘‘स्वच्छता ही सेवा है’’ की तर्ज पर श्रमदान कर साफ-सफाई की गयी। इस दौरान विशेषकर विद्यार्थियों से यह अपील किया कि आज का समय हमारे आस-पास के वातावरण को स्वस्थ्य एवं स्वच्छ रखने का है जो कि आने वाली पीढ़ी हेतु आवश्यक है। माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘‘स्वच्छता ही सेवा है’’ के माध्यम से गांधीजी के सादा जीवन-उच्च विचार की विचारधारा को धरातल पर उतारना है ताकि एक बेहतर भविष्य का निर्माण हो सके। कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाध्यापक मती पुखराज आर्य, लीगल लिटरेसी क्लब इंचार्ज मती हिना अख्तर सहित अन्य शिक्षक एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।