Dark Mode
प्रतापगढ़ ACB की बड़ी कार्रवाई : लॉकर से निकला सोना, ₹72 लाख की बरामदगी

प्रतापगढ़ ACB की बड़ी कार्रवाई : लॉकर से निकला सोना, ₹72 लाख की बरामदगी

प्रतापगढ़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB), प्रतापगढ़ ने भ्रष्टाचार से जुड़े एक पुराने प्रकरण में गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल की। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में महाप्रबंधक एवं संयुक्त आयुक्त पद पर तैनात राजीव गर्ग के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच के दौरान ब्यूरो ने उनके लॉकर से भारी मात्रा में सोना बरामद किया है। ACB की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि जांच टीम ने जयपुर के बजाज नगर स्थित इंडियन बैंक शाखा में आरोपी अधिकारी का लॉकर खोला, जिसमें से 555.35 ग्राम सोना (बिस्किट और सिक्कों के रूप में) बरामद हुआ। बरामद सोने का बाजार मूल्य ₹72,33,240 आंका गया है। इसके अलावा, लॉकर और आरोपी के आवास से बजाज नगर स्थित कोठी से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। रिश्वत के पुराने मामले से जुड़ी जांच गौरतलब है कि राजीव गर्ग को पिछले वर्ष ACB प्रतापगढ़ टीम ने ₹3 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। यह रिश्वत एक औद्योगिक अनुमति मामले को निपटाने के बदले मांगी गई थी। इसी केस में आगे की जांच के तहत आय से अधिक संपत्ति के साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि आरोपी लॉकर खुलवाने में लगातार टालमटोल कर रहा था। एसीबी ने सख्ती दिखाते हुए आवश्यक प्रक्रिया के तहत लॉकर खुलवाया, जिसके बाद सोने की बरामदगी संभव हो सकी।

करोड़ों की संपत्ति का खुलासा
अब तक की जांच में यह सामने आया है कि आरोपी अधिकारी के विभिन्न बैंक खातों में ₹1 करोड़ से अधिक की राशि जमा है, जबकि अलग-अलग फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FDs) में ₹1.20 करोड़ से ज्यादा की रकम पाई गई है। इन संपत्तियों की वैधता को लेकर भी ब्यूरो अब गहन जांच कर रहा है।यह पूरी कार्रवाई ACB प्रतापगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह परमार के नेतृत्व में की गई। टीम में बैंक अधिकारियों और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में लॉकर की जांच की गई ताकि कार्रवाई की पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।

ACB का सतत अभियान
राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कहा है कि वह राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी सख्त और सतत मुहिम जारी रखेगा। एडीजी स्मिता श्रीवास्तव ने बताया,
“ब्यूरो भ्रष्टाचार के हर रूप को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। चाहे वह रिश्वतखोरी हो या आय से अधिक संपत्ति, कोई भी अधिकारी कानून से ऊपर नहीं है।”
ब्यूरो ने आम जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की रिश्वत मांगने या भ्रष्टाचार की शिकायत तुरंत ACB हेल्पलाइन या नजदीकी कार्यालय में दर्ज कराएं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!