
देश में प्रमुख खनिजों का उत्पादन चालू वित्त वर्ष में बढ़ा, लौह अयस्क शीर्ष पर रहा
नई दिल्ली । खान मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में लौह अयस्क, मैंगनीज और एल्यूमीनियम जैसे प्रमुख खनिजों के उत्पादन में वित्त वर्ष 2024-25 के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) के दौरान मजबूत वृद्धि देखी गई है। यह मजबूत वृद्धि वित्त वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड उत्पादन के बाद दर्ज की गई है।आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, लौह अयस्क, जिसकी हिस्सेदारी कुल खनिजों के उत्पादन में 69 प्रतिशत है, का उत्पादन वित्त वर्ष 2024-25 (अप्रैल-दिसंबर) में सालाना आधार पर 2.5 प्रतिशत बढ़कर 208 मिलियन मैट्रिक टन (एमएमटी) हो गया है।
जो कि वित्त वर्ष 2023-24 की समान अवधि में 203 मिलियन टन था।वित्त वर्ष 2024-25 (अप्रैल-दिसंबर) में मैंगनीज अयस्क का उत्पादन पिछले वर्ष की इसी अवधि के 2.4 एमएमटी से 8.3 प्रतिशत बढ़कर 2.6 एमएमटी हो गया है। इसके अलावा समीक्षा अवधि के दौरान क्रोमाइट का उत्पादन पिछले वर्ष की समान अवधि के 2.1 एमएमटी से 9.5 प्रतिशत बढ़कर 2.3 एमएमटी हो गया है। वहीं, बॉक्साइट का उत्पादन पिछले वर्ष की समान अवधि के 17.0 एमएमटी से 6.5 प्रतिशत बढ़कर 18.1 एमएमटी हो गया है।