आजाद टाकीज फाटक पर बनेगा रेलवे अंडरब्रिज, 30 करोड रुपए की मिली स्वीकृति : विधायक बिहाणी
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर में आजाद टॉकीज फाटक वाली जगह पर रेलवे अंडरब्रिज का निर्माण होगा, इस निर्माण कार्य पर 30 करोड रूपए स्वीकृत किए गए है। गंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी ने बताया कि गंगानगर में आजाद टाकीज फाटक पर 30 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले रेलवे अंडर ब्रिज को सेतु बंधन योजना के अंतर्गत स्वीकृति दी गई। विधायक ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमन्त्री भजनलाल, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का हार्दिक आभार जताया है।