
रश्मिका मंदाना ने मेकर्स से मांगी माफी, पोस्ट शेयर करके दिखाई पैर की चोट
नेशनल क्रश के नाम से मशूहर हो चुकी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों काफी चर्चाओं में हाल ही में अभिनेत्री की पुष्पा 2 मूवी ब्लॉकबस्टर हिट हुई है। एक्ट्रेस के करियर के ग्राफ की बात करें तो तेजी से ऊपर आ गया है। एक्ट्रेस ने 'एनिमल' और 'गुडबाय' जैसी फिल्मों में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। इस बीच फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है कि रश्मिका की अपकमिंग फिल्मों को लेकर, एक्ट्रेस की सिंकंदर और थामा जैसी मोस्ट अवेटेड फिल्में लगातार डिले हो रही है। इसके पीछे की वजह है अभिनेत्री के पैर में चोट लग गई है, जिसके चलते रश्मिका शूटिंग नहीं कर पा रही हैं। रश्मिका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके मेकर्स से माफी मांगी है।
रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कई तस्वीरे पोस्ट की है, जिसमें उनके पांव पर प्लास्टर चढ़ा हुआ नजर आ रहा है। इस पोस्ट पर रश्मिका ने कैप्शन में लिखा है, "मुझे नया साल मुबारक हो गया। मैंने जिम को खुद को घायल कर लिया। अब मैं अगले कुछ हफ्तों या महीनों के लिए हॉप मोड में हूं या भगवान ही जाने। ऐसा लगता है कि मैं थामा, सिकंदर और कुबेरा के सेट पर पर एक पैर से कूद-कूदकर जाऊंगी। मेरे डायरेक्टर्स को देरी के लिए माफी। मैं जल्द ही वापस आऊंगी, बस ये सुनश्चित कर लूं कि मेरे पैर एक्शन के लिए फिट हैं या कम से कम कूदने के लिए फिट हैं। इसी बीच अगर आपको मेरी जरूरत होगी। मैं एक कोने में मौजूद रहूंगी।'