सीकर: सभा हुआ जिला सम्मेलन एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह
सीकर। महालक्ष्मी विवाह स्थल रामलीला मैदान में रविवार को श्री राजपूत सभा जिला सम्मेलन एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चितरंजन सिंह राठौड़ , सीकर श्री राजपूत समाज अध्यक्ष राम सिंह पिपराली मुख्य अतिथि श्री राजपूत सभा प्रांत अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई, विशिष्ट अतिथि महामंत्री धीर सिंह, कोष अध्यक्ष प्रद्युमन सिंह संगठन मंत्री अजय पाल सिंह सदस्य मूल सिंह के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस अवसर स्वागत भाषण गिरवर सिंह झाझड़ ने दिया । इस अवसर पर श्री राजपूत सभा जिला अध्यक्ष श्री राम सिंह पिपराली ने चार महीना में किए गए सामाजिक कार्यों एवं आगामी योजना के बारे विस्तृत ब्यौरा दिया। राम सिंह चंदलाई ने समाज के सभी जरूरतमंद लोगों को जयपुर में हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। चितरंजन सिंह राठौड़ ने कुटुंब के साथ बैठकर भजन एवं भोजन करने का संदेश दिया। महामंत्री धीर सिंह ने श्री राजपूत सभा जयपुर द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों का विवरण दिया। इस अवसर पर श्री राजपूत सभा के सभी जिला कार्यकारिणी ,तहसील अध्यक्ष एवं समाज के गणमान्य सदस्य मौजूद रहे। जरूरतमंद महिलाओं को श्री राजपूत सभा जयपुर के द्वारा स्वरोजगार के लिए सिलाई मशीन का वितरण किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन कान सिंह निर्वाण एवं जयपाल सिंह तारपुरा ने किया ।