Dark Mode
एसटीएफ ने हथियारों की तस्करी में वांछित अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य को मेरठ से गिरफ्तार किया

एसटीएफ ने हथियारों की तस्करी में वांछित अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य को मेरठ से गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने हथियारों की तस्करी के एक मामले में वांछित अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य को मेरठ जिले से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ क्षेत्रीय इकाई मेरठ के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान धीरेन्द्र सिंह उर्फ पिन्टू दाढ़ी के रूप में हुई है, जो बागपत जिले के बड़ौत क्षेत्र का निवासी है।यह गिरफ्तारी मेरठ के कंकरखेडा थाना क्षेत्र स्थित रोहटा रोड फ्लाईओवर के नीचे से बृहस्पतिवार दोपहर की गई। धीरेन्द्र पर पहले से शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज है।अधिकारियों के अनुसार, पूछताछ में धीरेन्द्र ने बताया कि वह पूर्व में मोटरसाइकिल की मरम्मत का कार्य करता था लेकिन आमदनी कम होने के कारण वह हथियारों की तस्करी के काम में लग गया और पंजाब से हथियार लाकर बागपत, मेरठ, हरियाणा और दिल्ली में आपूर्ति करने वाले गिरोह से जुड़ गया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!