
सूर्यकुमार यादव ऑरेंज कैप की रेस में यशस्वी जायसवाल से निकले आगे, बनाया ये रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2025 के 63वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच में अपनी टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। सूर्या ने बैटिंग के लिए बेहद मुश्किल पिच पर काफी कठिन परिस्थिति में मुंबई के लिए ऐसी पारी खेलकर टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाने का काम किया। यही नहीं सूर्या अपनी इस पारी के दम पर ऑरेंज कैप की रेस में यशस्वी जायसवाल से आगे निकल गए। सूर्या ने दिल्ली के खिलाफ खेलेत हुए अपना अर्धशतक 36 गेंदों पर मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर छक्का लगाकर पूरा किया। इस अर्धशतकीय पारी के दम पर वो इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए और यशस्वी जायसवाल को पीछे छोड़ दिया। इस मैच में उन्होंने 43 गेंदों पर 73 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 7 चौके लगाए।