जिस बैटर ने 9 हजार रन बनाए... विराट कोहली को लेकर ये क्या कह गए सुनील गावस्कर
कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी की। वहीं पांचवें दिन भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला जहां भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का परिचय दिया है। कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को महज 146 रन बनाए और ऑलआउट हो गए। वहीं चौथे दिन भारत ने इतिहास में सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया। हालांकि, इसके बावजूद सुनील गावस्कर बल्लेबाजी क्रम से ज्यादा प्रभावित नहीं दिखे। दरअसल, जियोसिनेमा पर सुनील गावस्कर ने कहा कि, आप एक ऐसे व्यक्ति की बात कर रहे हैं जिसने टेस्ट क्रिकेट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए लगभग 9000 रन बनाए हैं। गावस्कर यहां बल्लेबाजी क्रम में विराट कोहली के स्थान में बदलाव को जिक्र कर रहे थे।
दरअसल, चौथे दिन भारतीय पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद उम्मीद थी कि विराट कोहली चौथे नंबर पर आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ उनकी जगह ऋषभ पंत आए और लंबी पारी खेलने में असफल रहे। उन्होंने महज 11 गेंदों में 9 रन बनाए और आउट हो गए। जबकि कोहली पांचवें नंबर पर उतरे और भारत के इस करिश्माई बल्लेबाज ने 35 गेंदों पर 47 रन बनाए। कोहली ने इस दौरान अहम मुकाम हासिल किया। वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर सबसे तेज 27 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। कोहली ने ये कारनामा अपनी 594वीं पारी में किया जबकि मास्टर ब्लास्टर ने 623 पारियों में ये रिकॉर्ड बनाया था। कोहली और तेंदुलकर के अलावा कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग दो अन्य क्रिकेटर हैं जिन्होंने ये रिकॉर्ड बनाया है। श्रीलंका के दिग्गज संगकारा को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 648 पारियों की जरूरत पड़ी। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने 650 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था।