Dark Mode
आईपीओ खुलने से पहले ही कंपनी ने जुटाए ₹599 करोड़, टूट पड़े निवेशक

आईपीओ खुलने से पहले ही कंपनी ने जुटाए ₹599 करोड़, टूट पड़े निवेशक

नई दिल्ली| यह कंपनी भारत, मलेशिया और हॉन्गकॉन्ग के एयरपोर्ट्स पर क्विक सर्विस रेस्टोरेंट और लाउंज चलाती है, जो अब 2000 करोड़ रुपए का आईपीओ लाने जा रही है। यह आईपीओ 7 जुलाई को खुलेगा और 9 जुलाई को बंद होगा। ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ (Travel Food Services IPO) खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट (grey market premium) में 82 से 94 रुपए के प्रीमियम पर पहुंच गया। इसने IPO ओपन होने से पहले ही 599 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं।

 

बेसिक डिटेल्स
प्राइस बैंड- 1,045 से लेकर 1,100 रुपए
लॉट साइज- 13 शेयर्स
न्यूनतम निवेश- 13,585 से 14,300 रुपए
IPO का प्राइस बैंड 1,045 रुपए से 1,100 रुपए प्रति शेयर है। इसमें 7-8% की बढ़त देखी जा रही है। अनुमान है कि लिस्टिंग पर एक शेयर की कीमत 1192 से 1194 रुपए तक जा सकती है। यानी अगर आप 14,300 रुपए में 13 शेयर खरीदते हैं और लिस्टिंग पर 1,192 रुपए मिलता है, तो उसकी कीमत 15,496 रुपए होगी। यानी लगभग 8% का तुरंत मुनाफा होगा।


किस कैटेगरी का है IPO?
यह IPO ऑफर फॉर सेल (OFS) कैटेगरी का है। इसका मतलब है कि इस IPO में कोई नया शेयर जारी नहीं किया जा रहा, बल्कि मौजूदा शेयर होल्डर यानी कपूर फैमिली ट्रस्ट अपने 2,000 करोड़ रुपए के शेयर को बेच रहा है। इस प्रोसेस में कंपनी को कोई नया पैसा नहीं मिलेगा। यह सिर्फ प्रमोटर द्वारा शेयर बेचने का तरीका है।


33 ऐंकर्स ने किया इन्वेस्ट
ट्रैवल फूड सर्विसेज ने 4 जुलाई 2025 को 33 बड़े ऐंकर इन्वेस्टर्स से 599 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इसमें 54,43,635 शेयर 1,100 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर बेचे गए। इसमें बड़े म्यूचुअल फंड जैसे ICICI प्रूडेंशियल, एक्सिस, कोटक और बारोडा बीएनपी परिबास, साथ ही ग्लोबल निवेशक जैसे फिडेलिटी और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी शामिल हैं।


निवेशकों के लिए क्या?
रिटेल निवेशकों के लिए 35% शेयर रिजर्व हैं। न्यूनतम निवेश 13 शेयरों का होगा। एक शेयर की कीमत 1045 से 1100 रुपए के बीच होगी। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर कंपनी का बेहतरी प्रदर्शन जारी रहा तो इन्वेस्टर्स को भारी मुनाफा हो सकता है।


कैसी है कंपनी की परफॉर्मेंस?
कंपनी भारत, मलेशिया और हान्गकॉन्ग में क्विक सर्विस रेस्टोरेंट और लाउंज चलाती है। कंपनी भारत के 14 और मलेशिया के 3 एयरपोर्ट्स पर सर्विस देती है। कंपनी की परफॉर्मेंस काफी मजबूत है। FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 20.9% बढ़कर 1,687.7 करोड़ रुपए हो गया। जबकि प्रॉफिट 27.4% बढ़कर 379.7 करोड़ रुपए पहुंचा। इसका मतलब है कि बाजार में शेयर की मांग अच्छी है, लेकिन यह जोखिम भी बता सकता है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!