
तसीमों में रात्रि चौपाल के माध्यम से जिला कलेक्टर ने सुने ग्रामीणों के परिवाद जमीनी स्तर पर समाधान की दिशा में त्वरित कार्रवाई के निर्देश
धौलपुर। जन संवाद, पारदर्शिता और त्वरित समाधान को आधार बनाते हुए जिला प्रशासन द्वारा आयोजित रात्रि चौपाल श्रृंखला के तहत शुक्रवार को सैंपऊ उपखंड की ग्राम पंचायत तसीमों में जिला कलेक्टर निधि बी.टी. की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में बुनियादी सुविधाओं और प्रशासनिक सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए आमजन की समस्याओं का मौके पर समाधान करना रहा। जिला कलेक्टर ने चौपाल में प्रस्तुत की गई प्रत्येक परिवेदना को गंभीरता से सुना और मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों से जवाब लेते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रात्रि चौपालों का उद्देश्य केवल समस्याएं सुनना नहीं, बल्कि समाधान तक पहुँच सुनिश्चित करना है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ग्रामीणजन को योजनाओं का लाभ समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से मिले। साथ ही किसी भी स्तर पर लापरवाही या विलंब न हो।
चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, महिलाएं, बुजुर्ग, युवा एवं शामिल हुए और उन्होंने मुखर होकर अपनी समस्याओं को जिला प्रशासन के समक्ष रखा। चौपाल का माहौल संवादात्मक रहा, जहां ग्रामीणों ने पेयजल, राजस्व, बिजली आपूर्ति, राशन वितरण, पेंशन में विलंब, चिकित्सा सुविधा संबंधी आवेदनों जैसी समस्याओं को सामने रखा। चौपाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, राजस्व, ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल कल्याण, जलदाय, विद्युत, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, कृषि, पशुपालन, पंचायत राज सहित सभी विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं में आ रही व्यावहारिक दिक्कतों को साझा किया, जिनमें से कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि कुछ के लिए नियत समय-सीमा में कार्रवाई का विश्वास दिलाया गया। जिला कलेक्टर ने इन सभी विषयों पर विशेष संवेदनशीलता बरतने और कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे के सिद्धांत पर अमल सुनिश्चित करने को कहा।
समाधान की दिशा में हर विभाग की जवाबदेही तय
रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर ने यह निर्देश भी दिया कि प्रत्येक विभाग अपनी योजनाओं की प्रगति को ईमानदारी से प्रस्तुत करे और ग्रामीण क्षेत्रों में सुनवाई से सेवा तक की श्रृंखला को सशक्त बनाए। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी भगवत शरण त्यागी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धर्म सिंह मीना, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेश मंगल, सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।