Dark Mode
इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑफ वेडिंग फ्रैटरनिटी (आईसीडब्लूएफ) के दसवें संस्करण का आयोजन जयपुर में होगा

इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑफ वेडिंग फ्रैटरनिटी (आईसीडब्लूएफ) के दसवें संस्करण का आयोजन जयपुर में होगा

  • आईसीडब्लूएफ 2024 में ईज़ी फेयर्स के स्टीफ़न फ़ोर्साइल्स, मल्टी हाइफ़नैट रोशन अब्बास, क्यू इवेंट्स की गीता सैमुअल, वेडिंग प्लानर टू द स्टार्स - वंदना मोहन स्पीकर्स के तौर पर शामिल होंगे

  • वेडिंग इंडस्ट्री में उत्कृष्टता का सम्मान करने के लिए जीवा अवार्ड्स 2024 की भी घोषणा की

जयपुर। इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑफ वेडिंग फ्रैटरनिटी (आईसीडब्लूएफ) ने बड़े गर्व के साथ अपने आगामी 10वें एडिशन की घोषणा करी जो इस सितंबर माह में पिंक सिटी जयपुर में होने वाला है। एशिया के प्रीमियर वेडिंग कन्वेंशन के रूप में आईसीडब्ल्यूएफ दुनियां भर के वेडिंग समुदाय के लिए आज भी मजबूत आधारशिला वाला कार्यक्रम बना हुआ है, जो शादी और सामाजिक कार्यक्रम से जुड़ी इस इंडस्ट्री के भविष्य को और बेहतरीन करने के लिए सही राह दिखाने वालों, इस इंडस्ट्री के दिग्गजों और उभरते टैलेंट को एक साथ एक मंच पर लाता है। 20 सितंबर 2024 से शुरू होने वाले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन जयपुर के रैफल्स और फेयरमोंट में होगा।

2013 में अपनी शुरूआत के बाद से आईसीडब्ल्यूएफ पिछले 25 सालों में वेडिंग इंडस्ट्री के तेजी से बढ़ने के साथ-साथ काफी विकसित हुआ है। फलते-फूलते इस क्षेत्र की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए साथ ही नए इन्नोवेशन, सहयोग और विकास को बढ़ावा देने के लिए एक रणनीतिक मंच देने की संकल्पना की गई।

कार्यक्रम के आगामी एडिशन में उपस्थित लोगों को नए विचारों को जगाने, मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्राप्त करने और अपने व्यावसायिक लक्ष्यों की दिशा में सही कदम उठाने का बेहतरीन मौका मिलेगा। वे नए ट्रेंड्स पर गहन चर्चा में भी भाग ले सकेंगे साथ ही उन्हे गतिशील वातावरण में आगे बढ़ने के लिए जरूरी उपकरण और जानकारी भी दी जायेगी। वेडिंग इंडस्ट्री के उभरते दिग्गजों जैसे ईज़ी फेयर्स के स्टीफ़न फ़ोर्साइल्स, मल्टी हाइफ़नट रोशन अब्बास, क्यू इवेंट्स की गीता सैमुअल, वेडिंग प्लानर टू द स्टार्स -वंदना मोहन, योगेश गजवानी, फाउंडर -वाईएस डिजाइन स्टूडियो और एक प्रसिद्ध ग्राफिक डिजाइनर तथा विज्ञापन प्रोफेशनल, विनीत के.के. एन. 'पंछी' - फाउंडर - वर्ड ऑफ माउथ मीडिया, चेतन वोहरा मैनेजिंग डायरेक्टर लाइन कम्युनिकेशंस एंड वेडिंगलाइन आदि कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। यह सेशन इस बात पर ज़्यादा ज़ोर देगा कि इस इंडस्ट्री के प्रोफेशनल्स कामयाब होने के लिए खुद को और कैसे बेहतर ढंग से तैयार कर सकते हैं, साथ ही कैसे आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए बेहतर रणनीतियों को अपना सकते हैं।

आईसीडब्ल्यूएफ के इस नए एडिशन के बारे में बताते हुए समित गर्ग - पार्टनर आईसीडब्ल्यूएफ ने कहा की, "इस साल का हमारा आईसीडब्ल्यूएफ अब तक का सबसे ऊर्जावान और शानदार होने वाला है। हमने ऐसे कई सेशंस आयोजित किए हैं जो न केवल नए ट्रेंड्स को दिखाते हैं बल्कि हमारी इंडस्ट्री के सामने आने वाली चुनौतियों का भी हल निकालते हैं। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोग विचारोत्तेजक चर्चाओं और क्रियाशील वर्कशॉप के साथ नेटवर्किंग के अवसरों की आशा रख सकते हैं, जो उन्हें शादी और सामाजिक कार्यक्रमों के क्षेत्र में और भी बेहतर करने के लिए प्रेरित करने के साथ - साथ कई मायनों में कारगर साबित होंगे।”

आईसीडब्ल्यूएफ 2024 के प्रमुख आकर्षणों में से एक द ग्रेट इंडियन वेडिंग अवार्ड्स (जीवा) 2024 है। ये प्रतिष्ठित अवार्ड वेडिंग इंडस्ट्री में विभिन्न श्रेणियों की शानदार परफॉर्मेंस का सम्मान करते हैं। और उन सभी रचनात्मकताओ, समर्पण और उत्कृष्टता को पहचानते हैं, जिनकी वजह से सबसे यादगार समारोहों को आकार मिला। इस साल, जीवा को अपने इतिहास में सबसे ज्यादा एंट्रीज मिली हैं। जीवा की विश्वसनीयता और प्रीमियर वेडिंग अवार्ड प्लेटफॉर्म के रूप में प्रतिष्ठा को अर्न्स्ट एंड यंग (ईवाई) के वैध पार्टनर होने से और भी बढ़ावा मिला है।
आईसीडब्ल्यूएफ कन्वेंशन सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है बल्कि यह एक ऐसी जगह है जहां कई विचारों और नजरियों का अनूठा संगम होता है, यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां सपने साझा किए जाते हैं, या कहे की एक ऐसा समुदाय जहां बड़े -बड़े अरमान वास्तविकता में बदले जाते हैं। सबसे इन्नोवेटिव दिमाग वाले दिग्गजों द्वारा नेतृत्व किए जाने वाले इस सेशंस के साथ नए चलन, उभरते ट्रेंड्स और बेहतर कांसेप्ट की नींव रखते हुए भाग लेने वालों को भरपूर ज्ञान और अनुभव दिया जाएगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!