Dark Mode
जिले में अंत्योदय संबल शिविरों से ग्रामीणों को मिल रही त्वरित राहत व योजनाओं का लाभ

जिले में अंत्योदय संबल शिविरों से ग्रामीणों को मिल रही त्वरित राहत व योजनाओं का लाभ

बारां। राज्य सरकार द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत जिले में शिविरों का प्रभावी संचालन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा के नेतृत्व और जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के दिशा-निर्देशन में जिले के ग्रामीण अंचलों में आयोजित इन शिविरों से आमजन को त्वरित राहत और विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है।
जिला कलक्टर का सतत निरीक्षण और जनसुनवाई
जिला कलक्टर तोमर शिविरों का सतत निरीक्षण कर रहे हैं और स्वयं ग्रामीणों के मध्य पहुंचकर संवाद स्थापित कर रहे हैं। वे मौके पर ही जनसुनवाई कर रहे हैं तथा स्वामित्व योजना के तहत पट्टा वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सीमाज्ञान, सहमति बंटवारा, रास्तों का समाधान, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण जैसे कार्यों में त्वरित निर्णय लेकर आमजन को राहत प्रदान कर रहे हैं।
मुसई गुजरान में पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
शुक्रवार को जिला कलक्टर तोमर ने पंचायत समिति अटरू क्षेत्र के ग्राम मुसई गुजरान में शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया। उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों से अधिकाधिक वृक्षारोपण करने की अपील की।
शिविरों में त्वरित समाधान के तहत - चरडाना, तहसील अटरू में छोटू लाल मीणा व लोकराज सिंह को शिविर में स्वामित्व योजना के अंतर्गत पट्टा जारी किया गया। सकतपुर ग्राम पंचायत में शांति बाई को भी मौके पर पट्टा प्रदान किया गया, जिसका वितरण क्षेत्रीय विधायक राधेश्याम बैरवा द्वारा किया गया। वहीं ग्राम पंचायत तिसाया में शिविर प्रभारी व नायब तहसीलदार संदीप कुमार शर्मा ने ऑटिज्म से पीड़ित छात्र रितिक की पेंशन का समाधान मौके पर शिविर में ही किया। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी द्वारा छात्र रितिक को गोद में लेकर शिविर लाया गया, और फेस सत्यापन एप्लीकेशन के माध्यम से पेंशन सत्यापन करवा कर त्वरित स्वीकृति दिलवाई गई।
प्रशासनिक टीम की सक्रिय भूमिका
इन शिविरों में नायब तहसीलदार, ग्राम पंचायत प्रशासक, विकास अधिकारी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, सरपंच व अन्य विभागीय अधिकारी पूर्ण समर्पण से कार्य कर रहे हैं और आमजन को एक ही स्थान पर सभी आवश्यक सेवाएं व समाधान उपलब्ध करवा रहे हैं।
यहां होंगे शिविर आयोजित -
5 जुलाई को फूंसरा, बटावदा, गूगोर, कडैयावन, गोरधनपुरा, गगचाना, आगर, नाटई 7 जुलाई को पाठेड़ा, फतेहपुर, नागदा, भोज्याखेड़ी, उदपुरिया, पाली, घाटाखेडी, अमलावदाआली, अजनावर, गोरधनपुरा, कवाई, दड़ा, पीपलखेड़ी, ढीकवानी, बादीपुरा, बंदाखुर्द एवं पचलावड़ा में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!