Dark Mode
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

मंगलुरु । कर्नाटक में दक्षिण कन्नड़ जिले के बेलथांगडी तालुक अंतर्गत बंजारुमले गांव में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दौरान 100 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस गांव में कुल 111 मतदाता हैं और उनमें से प्रत्येक शाम छह बजे मतदान समाप्त होने से दो घंटे पहले ही वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंच गया। इस गांव में वनवासी, आदिवासी किसान और लघु वन अपशिष्ट संग्रहकर्ता रहते हैं। बिजली या परिवहन कनेक्टिविटी न होने के बावजूद लोग पश्चिमी घाट की पहाड़ियों में बारहमासी जल स्रोतों के पानी का उपयोग करके जंगल में रहते हैं।
अपने तालुक मुख्यालय बेलथांगडी तक पहुंचने के लिए लोगों को मुदिगेरे से बस से यात्रा करनी पड़ती है अथवा घने जंगलों के बीच आठ किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है, लेकिन इसके बावजूद गांव के सभी लोगों ने मतदान किया। जिले के अधिकारियों ने इसके लिए गांव के लोगों के जज्बे की सराहना भी की। गांव के निवासी अन्नी मालेकुडिया ने पीटीआई-से कहा, ‘‘हम कम सुविधाओं के बारे में शिकायत नहीं करते। हम समझते हैं कि शहरों को जो सुविधाएं दी जाती हैं, वे सभी गांवों को नहीं दी जा सकतीं। फिर भी, इसने हमें पूरी संख्या में मतदान करने से नहीं रोका है। मुझे यकीन है कि अगर 500 या उससे अधिक मतदाता होते तो भी वे सभी वोट देने आते।’’ जिला मतदान आंकड़ों के मुताबिक, 2023 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बंजारुमाले में 99 फीसदी मतदान दर्ज किया था।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!