शिविर में हुआ 101 यूनिट रक्तदान
बाप। समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत कानासर के सरपंच प्रतिनिधि सुल्तानाराम विश्नोई द्वारा कानासर गांव में शुक्रवार को दादी अणदल सती रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया गया। रक्तदान शिविर में युवाओं एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। भाजपा युवा नेता संजय गोदारा ने बताया की शिविर में 101 युनिट रक्तदान हुआ। इस दौरान पूर्व प्रधान बाप व वर्तमान सरपंच सुगनी देवी , सुल्तानारम गोदारा, अध्यापक ओमप्रकाश सारण, हेतराम सुडाणी, सुरेन्द्र सुंडानी, प्रेम कुमार गोदारा, हेतराम बागानी, रामनिवास बुलानी, रामनारायण भोलानी, वीरेंद्र सारण आदि मौजुद रहे।