Dark Mode
10 वर्षीय मुस्कान ने रखा पहला रोजा

10 वर्षीय मुस्कान ने रखा पहला रोजा

कुचेरा. शहर के भाटीपुरा मोहल्ले में स्थित 10 वर्षीय मुस्कान ने रखा पहला रोजा मुसलमानों का पवित्र माह रमजान शुरू हो गया है। अल्लाह की इबादत करने में बड़ों के साथ ही अब बच्चे भी उनके पीछे चल दिए हैं।एक तरफ जहां बड़े बुजुर्ग और मुस्लिम महिलाएं रोजा रखकर खुदा की इबादत कर रहें है।वहीं मासूम बच्चे भी इनसे प्रेरित होकर रोजा रख रहे हैं।कस्बे के भाटीपुरा क्षेत्र की रहने वाली 10 वर्षीय मुस्कान ने भी रोजा रखकर खुदा की इबादत की। अल सुबह तीन बजे सेहरी करने के बाद पिता महबूब,दादा हाजी अलानूर, दादी हाजन मुन्नी बेगम के साथ मुस्कान ने अपना रोजा शाम को मगरिब की अजान के साथ खोला और इफ्तार किया। मुस्कान ने बताया कि उसने पहला रोजा रखा।अपने अब्बा, दादा, दादी व पड़ोसियों को रोजा रखते देख उसके मन में भी अल्ला की इबादत में रोजा रखने की हिम्मत जगी। पहले रोजा में उसने अल्लाह से समाज व देश में अमन व शांति की दुआ मांगी।अब हर साल इसी तरह रोजे रखकर खुदा की इबादत करेंगी।मुस्कान के पहले रोजा पर भाई सदाम व इरफान सहित परिवारजनों ने मुबारकबाद दी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!