Dark Mode
तहसील स्तर की 16 प्रतिभाओ का सम्मान किया जायेगा

तहसील स्तर की 16 प्रतिभाओ का सम्मान किया जायेगा

 
रतनगढ़ ।  डॉ.आर. एल. चौधरी की 15वीं पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह मे तहसील स्तर की 16 प्रतिभाओ का सम्मान किया जायेगा। एडवोकेट महावीर प्रसाद सिहाग के अनुसार राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायामूर्ति मनोज कुमार गर्ग के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह की अध्यक्षता डाॅ. प्रमेन्द्र सिरोही करेंगे। संत सानिध्य उदासर आश्रम के मंहत दयानाथ महाराज का रहेगा। विशिष्ट अतिथि एडिशनल कमिश्नर बिक्रीकर विभाग के पी.आर. जाखङ होंगे तथा मुख्य वक्ता के रूप में लोहिया कालेज के प्रोफेसर कमल सिंह कोठारी आयेंगे।                       प्रोफेसर कल्याण सिंह चारण ने बताया कि 30 जुलाई रविवार को प्रातः 11 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय टाऊन हाल मे आयोजित होने वाले समारोह हेतु आज समीक्षा बैठक आयोजित कर कार्यकर्ताओ को अलग अलग जिम्मेदारिया सौंपी गई। राजेन्द्र सिंह बीदावत ने बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तरीय परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओ के साथ 12वीं कला, विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो को सम्मानित किया जायेगा। पार्षद शशिकुमार गौङ ने बताया कि इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय स्तरीय पर खेल जगत की दो प्रतिभाएँ भी पुरस्कृत होगी। इस अवसर पर निरंजन देव रूँथला, पुनीत गुर्जर, भंवरलाल बिजारणिया, शिवलाल सिंह ढेवा, किशनलाल भादू, रविप्रकाश बोगङ, अरविन्द बणसिया, दुर्गाराम भारी , राधेश्याम चौहान, हरिशंकर मंगलहारा, आशुतोष गुर्जर, दामोदर मंगलहारा, गजानन्द चोटिया, सांवरमल जोशी आदि ने अपने सुझाव रखे। संचालन पंकज इन्दौरिया ने किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!