
पांव फिसलने से कुण्ड में जा गिरी 16 वर्षीय किशोरी, मौत
बीकानेर। बीकानेर जिले के श्रीकोलायत पुलिस थाना क्षेत्र के बीठनोक गांव में एक 16 वर्षीय किशोरी की पानी के कुण्ड में गिरने से मौत हो गई। बुधवार को बताया जा रहा है कि किशोरी कुण्ड से पानी निकालने के लिए गई थी। जहां उसका पांव फिसल गया और वह कुण्ड में जा गिरी। जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतका के भाई नत्थू सिंह ने श्रीकोलायत थाने में मर्ग रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक कल मंगलवार देर शाम को उसकी बहन लिक्ष्मा कंवर घर में बने कुण्ड से पानी निकालने के लिए गई थी। जहां अचानक उसका पांव फिसलने से वह कुंड में गिर गई। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई।