
कसू से खाटूधाम की 18 वीं डाक निशान पदयात्रा आज से होगी रवाना
चाकसू : में श्री श्याम निशान संघ परिवार चाकसू के तत्वावधान में 18 वी डाक निशान पदयात्रा आज श्री चम्पेश्वर महादेव मंदिर चाकसू से खाटूधाम के लिए प्रस्थान करने जा रही है। मंडल सदस्य एडवोकेट अमित बाहेती ने बताया कि चाकसू से खाटूधाम निरंतर 18 वर्षों से जा रही डाक निशान पदयात्रा इस बार शनिवार को दोपहर 4 बजे श्री चम्पेश्वर महादेव मंदिर चाकसू से बाबा श्याम के निशान की पूजा अर्चना आरती कर गाजे-बाजे के साथ रवाना होकर 21 घंटे में बाबा के दरबार खाटूधाम पहुंचेगी। डाक निशान पदयात्रा की तैयारियों को लेकर मंडल सदस्य द्वारा मीटिंग आयोजित की गई वही मीटिंग में श्याम सहित अन्य मंडल सदस्य भी साथ में मौजूद रहे हैं ।