Dark Mode
23वीं फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

23वीं फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

नवलगढ . नवलगढ क्षेत्र के ग्राम कैरु में 23वीं फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें उद्घाटन मैच बाय व कुमावास के मध्य खेला गया जिसमें कुमावास की टीम 2-1 से विजेता रही है उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि मान ओमप्रकाश जी कानसूजिया विशिष्ट अतिथि दयाराम जी कानसूजिया, महेश खेदड़ ,रघुवीर कानसुजिया,प्रकाश जी कानसुजिया, ताराचंद, देवकरण कुलहरी,महेंद्र शर्मा , मुखराम डांगी ,राजपाल, रमेश , हरीसिंह , पवन , अंकित,सुनील,विकाश,संदीप मूंड,ज्ञान जी शर्मा ,राकेश महला,ओमप्रकाश जी महला , पप्पू रॉयल,महेश लुनायच,पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे। इस आयोजन पर मंडल अध्यक्ष बलवंत जी लुनायच ने आग्नतुको का आभार व्यक्त किया गया धन्यवाद ज्ञापित किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!