Dark Mode
सेरेब्रोवैस्कुलर सोसायटी ऑफ इंडिया का 24वां वार्षिक सम्मेलन संपन्न

सेरेब्रोवैस्कुलर सोसायटी ऑफ इंडिया का 24वां वार्षिक सम्मेलन संपन्न

  • न्यूरोवेलफेयर सोसाइटी ऑफ़ जयपुर एवं सेरेब्रोवैस्कुलर सोसायटी ऑफ इंडिया के सयुंक्त तत्त्वावधान में तीन दिवसीय न्यूरोवेस्कोन 2024 इंटरनेशनल कांफ्रेंस (27-29 सितम्बर 2024) हुई

जयपुर। राजधानी जयपुर में न्यूरोवेलफेयर सोसाइटी ऑफ़ जयपुर एवं सेरेब्रोवैस्कुलर सोसायटी ऑफ इंडिया के सयुंक्त तत्त्वावधान में तीन दिवसीय न्यूरोवेस्कोन 2024 इंटरनेशनल कांफ्रेंस रविवार को सम्पन हुआ जिसमे दुनियाभर के एक्सपर्ट्स न्यूरोसर्जरी की नई तकनीकी एवं नवाचार पर जानकारी साँझा की। कांफ्रेंस का उद्धघाटन मुख्य अतिथि माननीय एमएलए श्री कालीचरण सर्राफ, जापान से प्रोफेसर हीरोतोषी सानो, डॉ हेमंत भारतीय, डॉ विवेक वैद ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

कांफ्रेंस के ओर्गनइजिंग चेयरमैन एवं फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल जयपुर के न्यूरोसर्जरी विभाग के डायरेक्टर डॉ हेमंत भारतीय ने बताया की तीन दिवसीय कांफ्रेंस में देश विदेश जिसमे अमेरिका, जापान, रूस, जर्मनी, इंग्लैंड से आये प्रख्यात विशेषज्ञों ने न्यूरोसर्जरी पर नई नई तकनीके एवं नवीनतम उपचार को लेकर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये। डॉ भारतीय ने बताया की राजस्थान में पहली बार कांफ्रेंस में माइक्रोवैस्कुलर एनास्टोमोसिस सर्जरी में चिकन विंग धमनियों और सूक्ष्म उपकरणों के उपयोग पर पहली बार सफलतापूर्वक वर्कशॉप हुई। कांफ्रेंस में 120 से अधिक शोध पत्र पढ़े गए जिसमे सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र प्रस्तुत करने वाले चिकित्स्कों को पुरुष्कृत किया गया।

ओर्गनइजिंग सेक्रेटरी एवं फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल जयपुर के न्यूरोसर्जरी विभाग के एडिशनल डायरेक्टर डॉ विवेक वेद ने बताया की कांफ्रेंस में एन्युरिज्म क्लिपिंग, एवीएम, कोइलिंग, एंडोवैस्क्युलर सर्जरी में आधुनिकतम तकनीके एवं उपचार पर देश विदेश से आये विशेषज्ञों में गहन डिबेट हुई जिसमे प्रोफेसर हीरोतोषी सानो, डॉ बसंत मिश्रा. डॉ किशोर चौधरी, डॉ अतुल गोयल एवं डॉ एस एन मथुरिया ने केस के माध्यम से बताया गया की किस तरह के केस में कोनसी तकनीक एवं उपचार कारगर रहेगी। डिबेट को डॉ हेमंत भारतीय ने संचालित की।

कांफ्रेंस के जॉइंट सेक्रेटरी एवं फोर्टिस हॉस्पिटल के न्यूरोसर्जरी विशेषज्ञ डॉ संकल्प भारतीय ने बताया तीन दिन की कांफ्रेंस में प्रथम दिन वर्कशॉप में एंडोवैस्कुलर सर्जरी को हैंड्स ऑन प्रैक्टिस द्वारा सिखाया गया। डॉ भारतीय ने बताया की कांफ्रेंस में पुरे देश से 250 से अधिक चिकित्स्कों ने भाग लिया। कांफ्रेंस में डॉ हेमंत भारतीय ने अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन एवं अमेरिकन स्ट्रोक एसोसिएशन की 2023 की गाइडलाइन को पढ़कर सब को अवगत कराया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!