 
                        
        250 नकली घी को किया सीज, चिकित्सा विभाग की टीम ने लिए घी के नमूने
सवाई माधोपुर । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देशन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना के नेतृत्व में गंगापुर सिटी व वज़ीरपुर में कार्यवाही की गई। चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा बुधवार को गंगापुर सिटी में फर्म ब्रह्मानंद पप्पू पर कार्यवाही की। टीम में मौजूद खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा प्रथम दृष्टया देखने पर नकली घी का संदेह होने पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 विनियम 2011 के अंतर्गत एफएसओ वेदप्रकाश पूर्वीया व बाबूलाल तगाया द्वारा नमूने एफएसएस एक्ट के अंतर्गत लिया गए। साथ ही नकली प्रतीत होने पर 250 लीटर घी को सीज किया गया। फर्म द्वारा क्रीम से घी बनाया जा रहा था। बुधवार को 6 नमूने लिये गए। वहीं गुरुवार को वज़ीरपुर के कार्यवाही करते हुए ईश्वर बाबू मिल्क, आर के मिल्क प्रोडक्ट, लक्ष्मी मिष्ठान्न भंडार, केशव डेयरी कृष्णा चिलिंग से कुल 6 नमूने घी के लिए गए।
 
                                                                        
                                                                    