
26 साल का बागी रविन्द्र भाटी... रोमांचक मुकाबले में जीता
बाड़मेर. बाड़मेर की शिव सीट से छात्र राजनीति से निकले और भाजपा से बगावत कर निर्दलीय लड़े रविन्द्रसिंह भाटी जीत गए है। रविन्द्रसिंह भाटी ने पूरे मुकाबले को रोमांचक बना दिया।
शिव विधानसभा से चार कोण के मुकाबले में रविन्द्र ने बाजी मारी। वे पहले चले राऊण्ड में ली लीड को 32 हजार के पार ले गए लेकिन फिर यह आंकड़ा घटने लगा और अंतत: 4790 वोटों से जीते है। रविन्द्रसिंह की चुनाव कैम्पेन से लेकर चर्चा शुरू हो गई थी, जब उन्होंने भाजपा ज्वाइन की। भाजपा ज्वाइन के बाद उनको टिकट नहीं मिला तो उन्होंने निर्दलीय लडऩे का फैसला किया। छात्र राजनीति से सीधे विधायकी में आए रविन्द्र ने अपने ठेट देसी अंदाज और चुनाव मैनेजमेंट के जरिए खुद को मैदान में उतारा। चार कोण के मुकाबले में रविन्द्र लगातार यही कैम्पेन करते रहे कि मजबूत रहिए जीतेंगे।
रविन्द्र की उम्र सिर्फ 26 साल है। उनके दो बच्चे है और परिवार गांव में ही रहता है। देसी भाषा बोलने वाले रविन्द्र का अंदाज भी पूरा देसी है। वे युवा होने की बात ताल ठोककर करते है और उन्होंने लोगों को यही सपना दिखाया है कि वे युवा है और युवा होने के नाते वे विकास के लिए कार्य करेंगे। अभी 50 साल यहां रहकर राजनीति करूंगा यह बात कहते हुए वे पूरा कैम्पेन कर गए।