
ट्रेन की चपेट में आने से 27 वर्षीय युवक की हुई मौत
डीडवाना। शहर में नागौर रोड जाने वाले मार्ग पर स्थित रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस मृतक के परिजन पहुंचे और शव को निजी वाहन की सहायता से शहर के राजकीय बागड़ जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक रामचंद्र पुत्र प्रेमाराम उम्र 27 वर्ष फ़ोगड़ी गांव का निवासी था। वह डीडवाना आया हुआ था। इस दौरान उसके साथ यह हादसा हो गया। वहीं अनुमान यह लगाया जा रहा है। कि यह आत्महत्या है।
फिलहाल आत्महत्या है या हादसा इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। कि युवक ने आत्महत्या की है या यह एक हादसा है। ट्रेन की चपेट में आने से यह घटना हुई है। जिसमें युवक की मौत हुई है। जिसके बाद आज पुलिस की मौजूदगी में डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।